गुरूग्राम
घनश्याम
प्रधानमंत्री जनधन बचत खाता के महिला लाभार्थी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल माह से 3 महीने तक हर महीने सरकार की ओर से 500 रूपए की राशि दी जाएगी, जो उसके खाते में जमा कर दी गई है। ज़िला गुरुग्राम मे इस योजना से 244867 महिला खाताधारकों को लाभ होगा, उनके प्रत्येक के खाते में ₹500 सरकार की तरफ से जमा करवाए गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि आज हरियाणा सरकार की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा तथा राज्य स्तरीय बैंकर समिति हरियाणा द्वारा कोविड-19 लॉक डाउन के संदर्भ मे प्रदेश में बैंकिंग सुविधाओं की समीक्षा गईं थी जिसमें बैंकिंग सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं।
श्री पंवार ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार गुरुग्राम ज़िला के समस्त बैंकों को अपनी शाखाओं, एटीएम एवं बीसी/ सीएसपी लोकेशन पर सेनीटाइजर का उचित प्रबंध रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा सोशल डिस्टेन्सिंग को पूरी तरह से ध्यान मे रखने के लिए कहा गया है। साथ ही सभी बैंकों को पर्याप्त नगदी का प्रबंध शाखा स्तर पर, एटीएम एवं बीसी/सीएसपी पॉइंट पर प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। बैंक खाताधारको को भी सलाह दी गई है कि वे बैंक में सामाजिक दूरी भी बनाए रखें। इस दौरान खाताधारक एटीएम, बैंक मित्र तथा ग्राहक सुविधा केंद्र जैसी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। सरकार के आदेशानुसार किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने पर कोई चार्ज नही लगेगा। बैंकों में भीड़ से बचने के लिए सरकार द्वारा जनधन खातों से पैसे निकालने का एक क्रम जारी किया गया है, जो खाते के अंतिम नंबरों के आधार पर है। बैक खाताधारकों के लिए एक हेल्प लाइन नम्बर 0124- 2382771 भी शुरू किया गया है, जो बैंकिंग समय के दौरान चालू रहेगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी खाता धारक के बैंक बैलेंस की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी, केवल बैंक में आने-जाने के बारे में बताया जाएगा।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रहलाद राय गोदारा ने बताया कि जिन महिला खाताधारकों के खाते के अंतिम नंबर 0 व 1 है, वो 3 अप्रैल को, खाता संख्या के अंतिम नंबर 2 व 3 वाले 4 अप्रैल को, अंतिम नंबर 4 व 5 वाले 7 अप्रैल को, अंतिम नंबर 6 व 7 वाले 8 अप्रैल को तथा अंतिम नंबर 8 व 9 वाले 9 अप्रैल को अपनी संबंधित बैंक शाखा या बैंक मित्र ग्राहक सुविधा केंद्र पर जाकर पैसे निकाल सकते हैं। उन्होंने खाता धारकों से अपील की कि सभी लाभार्थी पैसे निकालने के लिए सरकार द्वारा जारी क्रम अनुसार ही बैंक में आएं ताकि बैंकों में लॉक डाउन के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना हो सके। इस संदर्भ मे ज़िले के सभी सरपंचो, सचिवो, पटवारियों से अनुरोध किया गया है की वो भारत सरकार द्वारा जारी क्रम के बारे मे सभी ग्रामीणो को जागरूक करे। उन्होंने यह भी बताया कि जो खाताधारक किसी कारणवश खाता नंबर क्रम के अनुसार पैसा नहीं निकालवा पाते हैं, वे शाखा प्रबंधक से अनुरोध करके पैसे निकलवाने जा सकते हैं या फिर 9 अप्रैल के बाद किसी भी कार्य दिवस के दिन कोई भी जनधन खाता धारक पैसे निकलवाने शाखा में जा सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री पंवार ने बैंकों को ये निर्देश भी दिए हैं कि महिला जनधन खाताधारकों को पैसे निकलवाने में मदद करने के साथ साथ लॉक डाउन का भी सक्रियता से पालन करना है, इसके लिए खाताधारकों को जागरूक किया जाए। शाखाओ का भी समय समय पर डिकॉन्टेमिनेशन किया जाए, ग्राहकों, अधिकारियों से मास्क का प्रयोग करने के लिये कहा जाए। सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाए रखने के लिए सभी शाखाओं में टोकन के द्वारा ही प्रवेश दिया जाए तथा सभी एटीएम पर सैनिटाइजर रखवाए जाए। जिन खाताधारकों के खाते उनके आधार नंबर से जुड़े हुए हैं वे ज़िला मे कार्यरत 114 पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा में जाकर अपने खाते से लेन देन कर सकते है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बैंक जरूरी सेवाओ के अंतर्गत आते है, हम उनके द्वारा इस कड़े समय मे दी जा रही सेवाओ की प्रसंशा करते है तथा बैंक मित्रों, जो कि घर घर जाकर बैंक की जरूरी सुविधाये आमजन को मुहैया करवा रहे है, वो प्रसंशा के पात्र है। हम यह आशा रखते है कि भविष्य में भी बैंक तथा बैंक मित्रो द्वारा अपने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए सर्वोत्तम सुविधायें दी जाएगी और कोरॉना के खिलाफ देश की इस जंग में अपना अतुलनीय योगदान दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment