एजुसेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की पहल - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 16, 2020

एजुसेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की पहल






घनश्याम
गुरूग्राम

कोविड-19 लॉक डाउन 2.0 की वजह से स्कूल बंद होने से हरियाणा के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए एजुसेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है। जिला गुरुग्राम के चार केबल संचालकों को एजुसेट चैनलों का प्रसारण करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि इन केबल संचालकों द्वारा अलग-अलग चैनलों पर इनका प्रसारण किया जा रहा है। श्री खत्री ने बताया कि फास्टवे केबल द्वारा चैनल नंबर- 296, 297, 298 में 299 पर एजुकेट चैनलो पर प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार शीतला डिजिटल केबल पर एजुसेट चैनलों का प्रसारण 44,45 ,47,49 सिटी केबल पर चैनल नंबर 617, 618, 619, 620 तथा डेन केबल पर एजुसेट चैनलों का प्रसारण चैनल नंबर 514 ,515, 519 और 521 पर किए जाने का प्रबंध किया गया है।

उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि सरकार की ओर से शैक्षणिक दृष्टिकोण के चलते जो एजुसेट से पढ़ाई की पहल की जा रही है उसमें विद्यार्थियों से वे आवाहन करते हैं कि इस सुविधा का घर बैठकर लाभ उठाएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला गुरुग्राम के साथ-साथ सभी जिलों के अध्यापक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई करवाने को प्रयासरत हैं, लेकिन सभी विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण काफी विद्यार्थी अभी तक पढ़ाई से दूर है। ऐसे में सरकार की ओर से अब शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए एक और बहुत अच्छा कदम उठाया है। एजुसेट के 4 चैनल को स्थानीय टीवी और केबल टीवी पर चलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इन चैनल पर कक्षा एवं विषय वार प्रसारण किया जाएगा जिसको बच्चे अपने घर पर बैठकर देख सकते हैं और सीख सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि सभी स्थानीय केबल संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि अब सभी केबल ऑपरेटर की ओर से उक्त एजुकेट चैनल चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला में केबल ऑपरेटरों के माध्यम से विद्यार्थियों को एजुसेट प्रणाली से शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि एजुसेट पर चलने वाले कार्यक्रमों की समय सारणी शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी कर दी गई है । इसी समय सारणी के अनुसार शिक्षा संबंधी कार्यक्रम प्रसारित होंगे। इस चैनल पर हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी प्रसारित की जाएगी और अगर किसी कारणवश विद्यार्थी निर्धारित समय पर कार्यक्रम नहीं देख पाया तो वह पुनः प्रसारण के माध्यम से देख सकेगा। निसंदेह शिक्षा विभाग की यह पहल लाखों विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगी और इस लॉक डाउन के समय में उनकी पढ़ाई में बहुत सहायक होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages