कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए सरकार के आदेशों अनुसार वीरवार सुबह के समय 25 किसान खेड़ा खुरमपुर और दोपहर बाद 25 किसान सुल्तानपुर गाँव से बिक्री के लिए आए। क्रमानुसार किसानों को मण्डी में सरसों लेकर आना है, यह सुचना हरियाणा मार्किटिंग बोर्ड द्वारा किसानों के मोबाइल पर मैसेज से दी गई। गलती से यदि किसी किसान ने अपना मैसेज नहीं देखा तो , कोई किसान रह नहीं जाये, इस को ध्यान में रखते हुए मार्किट कमेटी के कर्मचारियों द्वारा भी किसानों को फोन कर के सुचना दी जा रही है।
विरेन्द्र यादव चेयरमैन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मण्डी में केवल दो ही गेट खुले रखे गए हैं । जिस किसान का गेट पास बनेगा वही किसान माल लेकर मण्डी में प्रवेश करेगा। अन्य किसी भी व्यक्ति को मण्डी में नहीं आने दिया जायेगा । मण्डी में घुसने से पहले गेट पर ही किसान की थर्मल स्कैनर से जाचं की जा रही है । उस के बाद किसान को फेस मास्क देकर सैनेटाईज किया जाता है। मण्डी में केवल सरकार द्वारा नियुक्त सरकारी एंजेसी ही खरीद करेगी, प्राईवेट खरीद बिलकुल बन्द है । पहले दिन यहाँ पर वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने 1032 किंव्टल सरसों की खरीदी थी।
विरेन्द्र यादव चेयरमैन ने किसानों से कहा कि संयम बनाये रखे। जिन गावों का नम्बर अब नहीं आया है, उनका नम्बर जल्द आयेगा। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है, उनकी सरसों व गेहूं का एक - एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जायेगा।
मार्केट कमेटी सचिव मोहन जोवल ने बताया कि कल सुबह के समय पातली और दोपहर बाद डाबोदा गाँव के 50 - 50 किसानों को बुलाया जायेगा। सभी किसान अपनी फसल को सुखा कर लाये, ध्यान रखें कि 7% से ज्यादा नमी वाली सरसों नहीं खरीदी जायेगी। सभी किसान मण्डी में बनाये गये सफेद घेरे में ही अपनी फसल को उतारे। सोशल डिस्टेंस बनाये रखे । इस मंडी में बुधवार को खरीद कार्य की शुरुआत विरेन्द्र यादव चेयरमैन मार्किट कमेटी फरुखनगर ने करवाई थी। उनके साथ मार्किट कमेटी के सचिव मोहन जोवल, हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के सचिव सुमन सिंह, मण्डी सुपरवाइजर विजय, आशीष यादव, मेनपाल यादव आदि अधिकारीगण भी थे।
No comments:
Post a Comment