घनश्याम
जाटौली
बुधवार को जाटौली अनाजमंडी में सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई। पहले दिन 22 किसानों अपने सरसों बेची। वहीं अनाजमंडी में पीने के पानी की कमी के चलते किसान मजबूरी में पानी खरीदकर पी रहे हैं। किसानों का आरोप हैं कि सरकार किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुबह से शाम तक सरसों की खरीद नहीं की जा रही हैं। जाटौली अनाजमंडी में इस बार सरसों की खरीद हैफड ऐजेंसी द्वारा की जा रही हैं।
50 के जगह 46 किसान पहुंचे
प्हले दिन सरसों बेचने के लिए सरकार द्वारा 50 किसानों को बुलाया गया था। खंड के दो गांव बांसपदमका और लोकरा को पहले सरसों बेचने के लिए चुना गया था। इस अवसर पर बांसपदमका से 24 किसान और लोकरा से 22 किसान सरसों बेचने के लिए पहुंचे। मार्केट कमेटी के लिपिक मुकेश कुमार के अनुसार पहले दिन सरसों की खरीद में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई। किसानों की संख्या 46 रही और इन किसानोें से कुल 1088 कुंतल सरसों की खरीद की गई हैं। उनके अनुसार सरसों की खरीद में नमी का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं।
झुलसाने वाली गर्मी और पानी नहीं
बांसपदमका के किसान सचिन यादव बहुत ज्यादा परेशानी हैं पीने का पानी हैं। कोरोना के बिमार ने अगर पानी पीया तो सभी किसान बिमार हो सकते हैं। पीने के पानी बाजार से खरीद कर पी रहे हैं। मार्केट कमेटी के सचिव से शिकातय की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल टैंकर खड़ा हैं और कल देखा जाएगा पानी की व्यवस्था के लिए।
किसान देवेंद्र यादव का कहना है कि पहले दिन ही पीने के पानी के लिए किसान भटक रहे हैं। एक की नल के नीचे सभी पानी पी रहे हैं जबकि सरकार सोशल डिंस्टेंसिग का राग अलाप रही हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
अधिकारियों का कहना हैं कि फसल बेचने आ रहे किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा हैं। किसानों का समझाया जा रहा हैं किस तरह से सरसों बेचने के दौरान ध्यान रखा जाए। वहीं कभी किसान कभी एक साथ झूंड में भी दिखाई दिए।
क्या कहते है अधिकारी
हैफेड खरीद अधिकारी मनोज कुमार यादव का कहना हैं कि सरसों की खरीद में किसी प्रकार की परेशानी किसानों को नहीं हो यह ध्यान रखा जा रहा हैं। सुबह 22 ढेरियों में सिर्फ 7 ढेरियां ही पास हो पाई बाकि सब ढेरियों में नमी थी।
एसडीएम ने किया दौरा
सरसों की खरीद के पहले दिन एसडीएम राजेश प्रजापति ने अनाजमंडी का दौरा किया और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पूरा ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी किसान को सरसों बेचने में परेशानी न हो।
No comments:
Post a Comment