घरेलू उड़ान 25 मई से - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 21, 2020

घरेलू उड़ान 25 मई से



घनश्याम
 
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि 25 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने आज पैसेंजर के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी कर दिया है। 14 साल तक के बच्चों को छोड़ बाकी सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा। एयरपोर्ट बिल्डिंग में एंट्री से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी। एएआई ने एसओपी में क्या कहा है, सवाल-जवाब में समझिए-
एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए वाहनों के क्या इंतजाम होंगे?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक राज्य सरकारों और प्रशासन से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। ताकि, यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को कनेक्टिविटी मिल सके। पर्सनल व्हीकल से भी जा सकेंगे।

एक व्हीकल में कितने लोग बैठ सकेंगे?
एएआई ने यह साफ नहीं बताया है, सिर्फ इतना कहा है कि तय संख्या में ही लोगों को बैठने की इजाजत होगी। ये नियम एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के लिए लागू होगा।

फ्लाइट के टाइम से कितनी देर पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा?
कम से कम दो घंटे पहने पहुंचना जरूरी होगा। एयरपोर्ट टर्निनल में उन पैसेंजर को ही एंट्री मिलेगी, जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटे में होगी।

पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट जरूरी होंगे?
सभी यात्रियों को मास्क और गलव्ज पहनना जरूरी होगा।
आरोग्य सेतु ऐप में ग्रीन सिग्नल नहीं हुआ तो?
14
साल तक के बच्चों को छोड़ सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। एंट्री गेट पर इसकी जांच की जाएगी। जिनके ऐप में ग्रीन सिग्नल नहीं होगा, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।

थर्मल स्क्रीनिंग कहां होगी?
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले ही एक तय जगह पर स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा। इसके लिए थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं।



https://www.bhaskar.com/national/news/sop-for-domestic-air-traveller-arogya-setu-app-is-required-for-all-except-children-up-to-14-years-must-arrive-at-least-2-hours-before-flight-time-127324759.html?ref=ht

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages