पत्थरों से कुचल हत्या कर, आत्महत्या साबित करने के लिए शव को रेल गाड़ी से कटवाया - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 11, 2020

पत्थरों से कुचल हत्या कर, आत्महत्या साबित करने के लिए शव को रेल गाड़ी से कटवाया



घनश्याम
गुरूग्राम में अज्ञात बदमाशांे ने एक व्यक्ति की पत्थरों से कुचलकर हत्याकर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को रेल पटरी पर रख दिया जिससे हत्या आत्महत्या में बदल जाए। हत्या कर पटरी पर रखे शव के ऊपर से माल गाड़ी गुजरने के कारण शव दो टुकड़ों में बट गया। पुलिस ने शव की हालत के आधार पर आसपास में छानबीन शुरू की तो हत्या के कई सबूत भी मौके पर मिल गए। फिलहाल रेलवे पुलिस ने इस बाबत हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
क्या है मामला
राजकीय रेलवे पुलिस थाना गुरूग्राम में फोन पर सूचना की दी गई कि सैक्टर 9 स्थित रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइनों एक पड़ा है। शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची तो शव का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था जबकि शरीर दो हिस्सों में बंटा पड़ा था।
यूं की हत्या
अज्ञात की हत्या रेलवे लाइनों से काफी दूरी पर की गई। हत्या करने से पहले इस व्यक्ति को कोई नशा कराया गया जिससे वह बेहोश हो गया। ज्यादा नशा होने के कारण वह कोई प्रतिक्रिया नहीं कर पाया। इसके बात हत्यारों ने उसका सिर एक बड़े पथ्तर पर रखकर ऊपर से दूसरे पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी।


वारदार से लाइनों तक खून
पुलिस को शक उस समय हुआ जब रेलवे लाइनों के आसपास खून के निशान दिखाई दिए। खून के निशान मिलने के बाद आसपास तलाश शुरू की गई तो लाइनों से लगभग 70 फुट की दूरी पर पुलिस ने दोनों पत्थर भी बरामद कर लिए जिससे हत्या की गई थी। वहीं इन पथ्तरों पर खून के साथ साथ मृतक के सिर के बाल भी चिपके हुए मिले हैं। मृतक के नीले रंग की जिंस तथा लाल काले चैक की शर्ट पहनी हुई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में थाना प्रभारी परमानंद शर्मा का कहना हैं कि मौके से हत्या के सबूत जुटा लिए गए हैं। हत्या कर शव को लाइनों में रखा गया जिससे हत्या को आत्म हत्या में बदला जा सके। इस बाबत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages