विधायक सत्प्रकाश जरावता के साथ नपा पार्षद |
घनश्याम
पटौदी
नगरपालिका हेलीमंडी के कर्मचारियों और नपा अध्यक्ष
सहित उपाध्यक्ष पर 9 पार्षदांे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्षदों का कहना
हैं कि नपा में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और अपने चहेतों को फायदा
पहुचांने के लिए अवैध कालोनियों तक सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे
वहां जमीन की बंदर बांट कर अवैध कालोनियों को विकसित किया जा सके। इन बागी
पार्षदों ने सभी विकास कार्यों की विजिलेंस जांच कराने की भी मांग उठाई गई
है।
इस बाबत ये सभी पार्षद विधायक सतप्रकाश जरावता से मिले और अपनी
समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने इन पार्षदों को भरोसा दिलाया है कि इस
जल्द ही वो नपा की सभी शिकायतों को लेकर जनता के बीच में बैठक कर दूध का
दूध पानी का पानी करेंगे।
क्या है मामला
नपा हेलीमंडी पिछले लंबे समय
से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के चलते पूरे हरियाणा में सुर्खियों में रही
है। हाल ही में 15 में से 9 पार्षदों ने नपा अध्यक्ष को कटघरे में रख दिया
है। पार्षदों का आरोप है कि नपा अध्यक्ष अपनी कुर्सी को बचाए रखने के लिए
जनता के पैसों को बर्बाद कर रहे हैं। जहां जनता को सहुलितय मिलनी चाहिए
वहां काम नहीं कराए जा रहे हैं लेकिन जहां कुछ पोपर्टी डीलरों को फायदा हो
रहा है वहां अवैध रूप से सड़क पानी का इंजताम कराया जा रहा है।
ये पार्षद हैं विरोध में
वार्ड
1 विकास यादव, वार्ड 2 से बबिता बाई, वार्ड 8 से मंजू देवी, वार्ड 7 से
मदन गुप्ता, वार्ड 15 से मौसम छिल्लर, वार्ड 5 से राजीव चैहान, वार्ड 11 से
रिंकू, वार्ड 10 से सुदेश कुमारी सहित एक अन्य।
इन मामलों की हो जांच
बागी
पार्षदों ने विधायक सतप्रकाश जरावता से सभी विकास कार्यों की विजिलंेस
जांच कराने की मांग की। इसके अलावा नाॅन आईएसआई टाइलस लगाने, वाटर
हार्वैटिंग सिस्टम, सीएम अनाउमेंट कार्यों की जांच, वार्ड 15 मंे डाली जा
रही सीवर व पानी की लाइन के बारे। बाबा हरदेवा से पंजाबी पुलिया तक डाली गई
एमआईओ के बारे। नगरपालिका के नए भवन को बनाने में बरती जा रही अनियमितताओं
के बारे। एडीसी ग्रांट के तहत सीमंेट की पेंमेंट के बारे। शहीद समारक के
बारे। सभी विकास कार्यों के लिए जांच कमेटी बनाने के बारे में विधायक को
जांच कराने के बारे में आग्रह किया गया।
क्या कहा विधायक ने
इस संबंध
में विधायक सतप्रकाश जरावता ने पार्षदों को विश्वास दिलाया कि वो जल्द ही
इस बाबत ठोस कार्यवाही करेंगे तथा अधिकारियों को निर्देश देंगे कि गलत
कामों को किसी भी तरह से तव्वजों ने दी जाए।
No comments:
Post a Comment