घनश्याम
पटौदी,
हेलीमंडी
से रामपुर को जाने वाली सड़क के खस्ता हाल होने के कारण ग्रामिणों के अलावा
वाहन चालक भी खासे परेशान हैं। ग्रामिणों का कहना है कि इस बाबत कई बार
विधायक सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत कर ली है लेकिन समस्या का कोई हल
नहीं निकल रहा है।
सड़क कम गढ्ढे ज्यादा
रामपुर को जाने वाली सड़क
मार्केट कमेटी के अधीन है। अब सड़क कम और गढ्ढे ज्यादा इस सड़क पर पड़ चुके
हैं। दुपहिया चालका के साथ साथ बड़ वाहन चालकों के लिए इस सड़क से गुजर कर
अपने गणतव्य तक जाना उनके लिए चुनौती से कम नहीं बच रहा है
।
गांव के
मुकेश, सतीश सहरावत, योगेश शर्मा, धर्मवीर सिंह, अजय बंसल, सुंदरपाल व
हरीश बंसल का कहना हैं कि सरकार लगातार विकास का राग अलाप रही है। गांव में
विधायक के आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो
अब किस सरकार से उम्मीद की जा सकी है। उनके अनुसार बरसात के मौसम में
परेशानी और ज्याद बढ़ गई है। सड़क के किनारे बने मकानों से लगातार उनके घरों
का पानी सड़को पर छोड़ा जाता है जिसके कारण तो पूरा का पूरा कबाड़ा हो रहा है।
No comments:
Post a Comment