यात्रियों को लाॅकडाउन में जोर का झटका, दिल्ली-जैसलमेर जाने वाली इंटरसिटी टैन का समय बदल दिया - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 20, 2020

यात्रियों को लाॅकडाउन में जोर का झटका, दिल्ली-जैसलमेर जाने वाली इंटरसिटी टैन का समय बदल दिया

 

 

घनश्याम
पटौदी,
रेलवे ने दिल्ली रेवाड़ी अलवर रूट के हजारों यात्रियों को लाॅकडाउन में जोर का झटका दे दिया हैं दिल्ली से जैसलमेर जाने वाली इंटरसिटी टैªन का समय बदल दिया हैं। समय बदलने के कारण दैनिक यात्रियों को अपने गणतव्य तक जाने में खासी परेशानी होने वाली है। पटौदी दैनिक यात्री संघ ने रेलवे अधिकारियों से समय फिर से बदलने के बाबत विचार करने या इसी समय पर एक और गाड़ी रूट पर चलाने की मांग की है। इसके अलावा पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर स्थित फाटक पर अंडरपास का काम जल्द जल्द चालू कराने का अनुरोध किया है।
ये होगा नया समय
इंटरसिटी 14659 रेल गाड़ी पहले दिल्ली 5ः35 पर रवाना होती थी जिसके बाद यह रेवाड़ी लगभग 7ः45 तक पहंुच जाती थी और सुबह रेवाड़ी से यह गाड़ी 9ः17 मिनट पर चलती थी। अब विभाग द्वारा गाड़ी संख्या 14660 को सुबह 10ः45 में चलाया जाएगा इसके बाद यह गाड़ी अब रेवाड़़ी से 13ः48 मिनट पर रवाना होगी। गाड़ी के समय बदलने के कारण हजारों की संख्या में दैनिक यात्रियों की रोजी रोटी पर प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है इसके अलावा इस समय पर दूसरी गाड़ी भी विभाग द्वारा नहीं चलाई जा रही है।
ज्ञापन दे उठाई मांग
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व  रेलवे बोर्ड के पहले सी.ई.ओ  वी.के. यादव के ओएसडी को ज्ञापन सौंक कर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष योगेंद्र चैहान, सचिव अनिल कुमार खंगवाल ने दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर बंद पड़ी रेल गाडियां चलाने और सपेशल ट्रेन का पटौदी रोड पर ठहराव करने की मांग की।
पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के फाटक 46 पर अंडरपास बनाने के लिए डिविजन इंजीनियर अनुराग जोशी ने दैनिक यात्री के सदस्यों को फिर से विश्वास दिलाया कि दिवाली तक अंडरपास का काम शुरु हो जाएगा । लक्ष्मीकांत बंसल (डीओएम कोचिग) से मुलाकात कर पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के फाटक न.  46 पर मालगाड़ी 30 मिनट से जयादा नही  खड़ी करने के की मांग की गई। इसके अतिरिक्त इंटरसिटी रूणिचा एकसप्रैस के शाम के समय एक नई गाडी चलाने कि मांग की।
रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ए.के. यादव, अनुराग जोशी, वी.के. यादव चेयरमैन रेलवे बोर्ड के ओएसडी व एन.के. शर्मा से मिलकर दिल्ली रेवाड़ी व पटौदी  रोड रेलवे स्टेशन की समस्याओं से अवगत कराया गया।
रोजगार दाव पर
मार्च से बंद पड़ी रेल गाड़ियों के कारण दिल्ली से रेवाड़ी के बीच लाखों लोगांे के रोजगार पर बन आई है। दैनिक रेल यात्री संघ की मांग है कि कुछ मुख्य गाड़ियों को चलाया जाए जिससे लोग अपने काम धंधों पर जा सके। राजपाल यादव नरेश बंसल के अनुसार लोग दिल्ली मोटरसाइकिलों पर जाने का जोखिम उठा रहे जिसके कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। रेल विभाग को गाड़ियां चलाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए और स्पेशल टैªनों को ठहराव पटौदी करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages