हेलीमंडी नगरपालिका ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का शुभारंभ - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, December 7, 2020

हेलीमंडी नगरपालिका ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का शुभारंभ


 घनश्याम

पटौदी,
हेलीमण्डी नगरपालिका वार्ड 6 के पार्क के प्रांगण में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगरपालिका के सचिव सुशील भुक्कल की अगुवाई में एक स्वच्छता सर्वेक्षण यात्रा भी पूरे मंडी इलाके में निकाली गई। इस दौरान नगरपालिका प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को आगाह किया गया जो सड़कों पर अतिक्रमण किए बैठे हैं।नगरपालिका सचिन ने दावा किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कल मंगलवार से कार्यवाही शुरु की जाएगी।
स्वच्छता अभियान के लिए उन्होंने नगरपालिका की पूरी योजना को सबके सामने रखी। इसके अलावा इस अभियान के लि कुसुम गुप्ता को बनाया ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।
उन्होंने बताया कि 2019 में भी नगरपालिका हैलीमण्डी ने इस सर्वेक्षण की रैंकिंग में अच्छा स्थान प्राप्त किया। 
नगरपालिका हैलीमंडी में सफाई व्यवस्था व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अच्छे रैंकिंग के लिए पालिका सफाई सैनिकों के साथ बैठक भी की और बताया कि आमजन से अपील की कूड़ा छटनी करके ही डाले। गीला कूड़ा हरे डस्टबीन में व सूखा कूड़ा नीले डस्टबीन में ही डाले।अपने घर के आस पास सफाई व्यवस्था बनाये रखें। अपने घर से निकले गीले कूड़े को खाद बनाने में प्रयोग करे। पालिका क्षेत्र में पॉलीथिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिये प्रत्येक व्यक्ति लगभग 100 आमजन को जागरूक करें।
ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल ने सुझाव दिया कि प्रत्येक वार्ड से तीन तीन प्रतिनिधि सफाई व्यवस्था को देखने के लिए भी लिए जाए। इस अवसर पर, नपा अध्यक्ष, भारत नम्बरदार, प्रवीण पार्षद,  रिंकू, विजय चौहान, कांता प्रशाद, एडवोकेट ओमबीर यादव, वेद प्रकाश, केदारनाथ, मुकेश सैनी,अजित सैन, आदि समाजसेवी उपस्थित थे।


फोटो :-
हेली मंडी नगर पालिका में सफाई सर्वेक्षण के दौरान रैली निकालते नपा कर्मचारी और पार्षद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages