घनश्याम
पटौदी,
श्री श्याम बाल मित्र मंडल टोड़ापुर हेलीमंडी के तत्वावधान में श्रीश्याम मंदिर का रजत जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन संध्या के लिए कोलकता से आए भजन गायक शुभम व रूपम की जुगल जौड़ी ने श्याम प्रेमियों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम बाबा का कोलकाता से अलौकिक श्रृंगार मंगवाया गया और छप्पन भोग बाबा को अर्पण किया गया। राजबीर गोयल व सुरेश गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित करके भजन संध्या का शुभारंभ किया।
हारे के सहारे आजा, आजा आजा श्याम आजा, दरबार सवरियां आपको ऐसा सजो प्यारो, सावरे की महफिल को सावरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में सावरा आता है। श्याम बाबा तेरे पास आया हूं, चरणों में तेरे अरदास लाया हूं। जैसे अनेकों भजन इस अवसर पर कुमार दीपक और रेवाड़ी से आए शिवम अग्रवाल ने गाए। भजन संध्या के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुभाष सैनी, प्रधान मनोज जिंदल, सचिव अजय शर्मा, और समाज सेवी अमन गुप्ता, आनंद भूषण छोटे, नीरज और राजेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पटौदी,
श्री श्याम बाल मित्र मंडल टोड़ापुर हेलीमंडी के तत्वावधान में श्रीश्याम मंदिर का रजत जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन संध्या के लिए कोलकता से आए भजन गायक शुभम व रूपम की जुगल जौड़ी ने श्याम प्रेमियों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम बाबा का कोलकाता से अलौकिक श्रृंगार मंगवाया गया और छप्पन भोग बाबा को अर्पण किया गया। राजबीर गोयल व सुरेश गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित करके भजन संध्या का शुभारंभ किया।
हारे के सहारे आजा, आजा आजा श्याम आजा, दरबार सवरियां आपको ऐसा सजो प्यारो, सावरे की महफिल को सावरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में सावरा आता है। श्याम बाबा तेरे पास आया हूं, चरणों में तेरे अरदास लाया हूं। जैसे अनेकों भजन इस अवसर पर कुमार दीपक और रेवाड़ी से आए शिवम अग्रवाल ने गाए। भजन संध्या के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुभाष सैनी, प्रधान मनोज जिंदल, सचिव अजय शर्मा, और समाज सेवी अमन गुप्ता, आनंद भूषण छोटे, नीरज और राजेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment