घनश्याम
पटौदी,पटौदी रोड जीआरपी चैकी मंे कार्यरत्त कर्मचारियांे को स्थानीय लोगों ने पगड़ी बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया। पुलिस कर्मचारियों के अनुसार उनके सम्मान के बाद उनकी डयूटी और ज्यादा बढ़ गई है क्यों कि यहां की जनता को उनके द्वारा किए गए कार्यों से उम्मीदें हैं। स्थानील लोगों द्वारा हैडकांस्टेबल देशराम का उनके द्वारा भूण्रहत्या पर खिली हरियाणा किताब मैं सू थारे खेत की माटी और अपाहिज और बेसहारा यात्रियों को अपनी पीठ पर बैठाकर लाइनों को पार कराने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस संबंध में हैडकांस्टेबल देशराम का कहना हैं कि सर्दियों की रात में कई बार ऐसा हुआ है कि रात में यहां अपाहिज यात्री स्टेशन पर उतरे हैं लेकिन वो न ही तो सीढ़ी पार कर सकते हैं और न ही लाइनों को पार कर सकते हैं ऐसे में इन लोगों को अपनी पीढ पर बैठाकर वो अपना मानवीय धर्म निभाते हैं।
इस संबध्ंा में जीआरपी चैकी प्रभारी कृष्ण यादव का कहना हैं कि यह पूरे विभाग के लिए खुशी और गर्व की बात है। पुलिस का पहला काम जनता की सेवा करना है। वो चाहते हैं कि उनका पूरा स्टाफ इसी तरह से जरूरतमंदों की सेवा करे जिससे लोगों में पुलिस के प्रति छवि को साफ किया जा सके।
No comments:
Post a Comment